धनतेरस गई,सोने-चांदी की चमक भी उतरी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2014 | 

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर धनतेरस की मांग उतरने से दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड गई। सोना पिछले सत्र की तकरीबन एक सप्ताह की ऊंचाई से 75 रूपये गिरकर 27850 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 100 रूपये फिसलकर 38900 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार कल 1255 डॉलर प्रति औंस को छूने वाला सोना बुध को भी मामूली बढत के साथ 1248.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा में 0.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही और यह 1249.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह दुनिया की सुस्त आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता गहरा गई है। जिसके कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रूख किया है। साथ ही चीन द्वारा इस महीने सोने की खरीद बढने से भी इसे बल मिला है। हालांकि उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भारत और चीन में मांग उतरने से सोना एक बार फिर लुढक सकता है।