businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने 3 ट्रिलियन डॉलर के जबरदस्त आंकड़े को किया पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 after apple microsoft crosses the tremendous figure of 3 trillion dollars 614755सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट 3 ट्रिलियन डॉलर के जबरदस्त आंकड़े तक पहुंच गया है और इसी के साथ, यह उपलब्धि हासिल करने वाली एप्पल के बाद दूसरी कंपनी बन गई है।

माइक्रोसॉफ्ट अपने 48 साल के इतिहास में पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचा।

सत्या नडेला द्वारा संचालित कंपनी बुधवार देर रात नैस्डैक पर कारोबार के दौरान अपने शेयर के 1.5 प्रतिशत चढ़ने के बाद शानदार वैल्यूएशन पर पहुंच गया।

टिम कुक के नेतृत्व वाली एप्पल ने लगभग दो साल पहले 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया था।

ओपनएआई के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को आगे बढ़ाने के बीच हाल के महीनों में माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में तेजी रही है।

पिछले पांच सालों में, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 107 डॉलर से बढ़कर वर्तमान कीमत लगभग 404 डॉलर हो गई है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, नडेला के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने कई एआई कंपनियों का भी अधिग्रहण किया है और ओपनएआई में 10 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

नडेला ने लगभग 10 साल पहले कंपनी की कमान संभाली और माइक्राफ्पट डेवलपर मोजांग, लिंक्डइन, गिटहब और जामरीन का अधिग्रहण किया।

इस महीने की शुरुआत में, माइक्रोसॉफ्ट थोड़े समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी बनने के लिए एप्पल के मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया।

अब, यह अंततः 3 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है और वहीं रुका हुआ है।

कंपनी के एआई-संचालित कार्यालय दस्तावेजों, माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए कोपायलट पर भारी कीमत की घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में बड़ी उछाल देखी गई।

तब से, कंपनी समय-समय पर नए एआई फीचर्स की घोषणा करती रही है।

--आईएएनएस

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]