businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी टोटल गैस की ऑपरेशनल आय चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani total gass operational income increased by 15 percent in the fourth quarter 718473अहमदाबाद। देश की बड़ी एनर्जी कंपनियों में से एक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सोमवार को शानदार नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल आय 15 प्रतिशत बढ़कर 1,448 करोड़ रुपए हो गई है।

पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी की ऑपरेशनल आय 12 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी वजह सीएनजी सेगमेंट में अधिक वॉल्यूम होना है।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की वॉल्यूम में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी-मार्च अवधि के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 155 करोड़ रुपए पर रहा है।

मार्च तिमाही में कंपनी ने 42 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े हैं, जिसके कारण देशभर में कंपनी के सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है।

कंपनी द्वारा समीक्षा अवधि में 40,991 नए घरेलू पीएनजी कनेक्शन दिए गए हैं, जिसके कारण कुल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 9.63 लाख हो गई है।

एटीजीएल ने 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3,401 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं।

एटीजीएल के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि वित्त वर्ष 25 में टीम एटीजीएल ने बड़े पैमाने पर लोगों तक पीएनजी और सीएनजी की पहुंच बढ़ाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा है। एटीजीएल का सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) इन्फ्रास्ट्रक्चर करीब 10 लाख पीएनजी उपभोक्ताओं और 647 सीएनजी स्टेशनों तक पहुंच गया है।

मंगलानी ने आगे कहा कि एटीजीएल ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन देने की गति को बनाए रखा है, वॉल्यूम में सालाना आधार 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, एटीजीएल ने नए कारोबार में मजबूत वृद्धि हासिल की है। ई-मोबिलिटी सेगमेंट में स्थापित किए गए 3,401 चार्जिंग पॉइट्स में से 2,338 ईवी चार्जिंग पॉइट्स में बिजली शुरू की जा चुकी है।

मंगलानी ने कहा, "कंपनी ने बायोमास सेगमेंट में बरसाना प्लांट में सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) उत्पादन को स्थिर करने के अलावा जैविक उर्वरक की बिक्री के लिए 'हरित अमृत' ब्रांड लॉन्च किया है। साथ ही तिरुपुर में अपना पहला एलएनजी स्टेशन चालू किया है। उपरोक्त सभी प्रयास ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ भारत की ऊर्जा गतिशीलता परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करने और सतत विकास जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।"
--आईएएनएस

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]