businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी पोर्ट्स ने जनवरी में रिकॉर्ड 39.9 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो किया हैंडल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani ports handled record 399 million metric tonnes of cargo in january 700861अहमदाबाद । अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने इस साल जनवरी में अब तक का सबसे अधिक 39.9 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो हैंडल किया। यह पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। इस उपलब्धि में कंटेनर कार्गो में 32 फीसदी और तरल पदार्थ और गैस में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। यह जानकारी एपीएसईजेड ने मंगलवार को दी।

अदाणी समूह के इस प्रमुख बंदरगाह ने जनवरी 2025 में कुल 372.2 एमएमटी कार्गो हैंडल किया। यह सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि है। इसमें तरल पदार्थ और गैस की हैंडलिंग में भी 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

कंपनी ने बताया कि विभिन्न कार्गो सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन ने अदाणी पोर्ट्स को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी बंदरगाह के रूप में स्थापित किया है।

इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट ने भी जनवरी में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। कंपनी ने कहा, "विभिन्न कार्गो सेगमेंट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने अदाणी पोर्ट को एक अग्रणी वैश्विक बंदरगाह और भारत की अर्थव्यवस्था के इंजन के रूप में रेखांकित किया है।"

एपीएसईजेड मुंद्रा ने 17.20 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का मासिक रिकॉर्ड बनाया, जो समुद्री व्यापार के इतिहास में किसी भी भारतीय बंदरगाह द्वारा अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले का रिकॉर्ड 17.11 मिलियन मीट्रिक टन था, जिसे मुंद्रा पोर्ट ने खुद ही पार कर लिया।

कंटेनर कार्गो हैंडलिंग में भी मुंद्रा पोर्ट ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसने एक महीने में 7.72 लाख ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट (टीईयू) कंटेनर संभाले, जो पहले के रिकॉर्ड से अधिक है। कंपनी के अनुसार, यह उपलब्धि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में अदाणी पोर्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है।

मुंद्रा पोर्ट की मरीन टीम ने 415 जहाजों को हैंडल किया, जो पिछले 406 जहाजों के रिकॉर्ड से अधिक है। जहाजों के मूवमेंट की बात करें तो इस बार 884 मूवमेंट दर्ज किए गए, जबकि पिछला रिकॉर्ड 876 था।

रेलवे डिवीजन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसने एक महीने में 1.47 लाख टीईयू कंटेनर संभाले, जो पहले के 1.44 लाख टीईयू के रिकॉर्ड से अधिक है।

रेलवे टीम ने 682 ट्रेनों को हैंडल कर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि पहले यह संख्या 662 थी। इसके अलावा, 447 डबल स्टैक ट्रेनों का संचालन किया गया, जो पिछले 429 ट्रेनों के रिकॉर्ड को पार कर गया।

अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) ने भी एक महीने में 3.05 लाख टीईयू कंटेनरों की हैंडलिंग कर नया रिकॉर्ड बनाया। यह किसी भी भारतीय कंटेनर टर्मिनल द्वारा अब तक की सबसे अधिक हैंडलिंग है। इससे पहले का रिकॉर्ड 3.02 लाख टीईयू का था।

लिक्विड कार्गो हैंडलिंग में भी मुंद्रा पोर्ट ने 0.841 मिलियन टन का उच्चतम मासिक थ्रूपुट हासिल किया, जो पहले के 0.832 मिलियन टन के रिकॉर्ड से अधिक है। एलपीजी हैंडलिंग में भी नया रिकॉर्ड बना, जहां एक महीने में 1.01 लाख मीट्रिक टन एलपीजी भेजा गया।

--आईएएनएस

 

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]