businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी पोर्ट ने एस्ट्रो ऑफशोर में 185 मिलियन में खरीदी 80 प्रतिशत हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani port buys 80 percent stake in astro offshore for $185 million 666197अहमदाबाद। अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने शुक्रवार को ग्लोबल ओएसवी (ऑफशोर सपोर्ट वेसल) संचालक एस्ट्रो ऑफशोर में 185 मिलियन डॉलर में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। यह एक ऑल-कैश डील थी।  

एस्ट्रो के आने से अदाणी पोर्ट्स के ग्लोबल मरीन पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे टियर-1 के ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी।

अदाणी ग्रुप की कंपनी की ओर से कहा गया कि इस ट्रांजैक्शन का उद्यम वैल्यू 235 मिलियन डॉलर है। पहले वर्ष से ही कंपनी की फाइनेंसियल पर इसका असर देखने को मिलेगा।

एपीएसईजेड के पूर्णकालिक डायरेक्टर और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा कि एस्ट्रो का अधिग्रहण हमारे रोडमैप "दुनिया के सबसे बड़े मरीन ऑपरेटर" बनने के लक्ष्य के तहत किया गया है। एस्ट्रो के अधिग्रहण से हमारी मौजूदा 142 टग और ड्रेजर के वर्तमान बेड़े में 26 ओएसवी जुड़ेंगे। इसके बाद हमारे बेड़े के आकार बढ़कर 168 हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस अधिग्रहण से टियर-1 ग्राहकों तक कंपनी को पहुंचने में मदद मिलेगी। इससे अरब सागर, भारतीय उपमहाद्वीप और पूर्वी एशिया के बाजार पर पकड़ मजबूत होगी।

एस्ट्रो मध्यपूर्व, भारत, पूर्वी एशिया और अफ्रीका में एक ग्लोबल ओएसवी ऑपरेटर है। 30 अप्रैल 2024 को एस्ट्रो ने 95 मिलियन डॉलर की आय और 41 मिलियन डॉलर का ईबीआईटीडीए दर्ज किया था। कंपनी का नेट कैश पॉजिटिव है।

अदाणी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर हैं। कंपनी के देश में 15 स्थानों पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोर्ट और टर्मिनल हैं।

अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 3,107 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की आय 7,560 करोड़ रुपये रही थी।

--आईएएनएस

 

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]