businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनडीटीवी के शेयरों के लिए अदाणी की खुली पेशकश 17 अक्टूबर से होगी शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani open offer for ndtv shares to start from october 17 524997चेन्नई । एनडीटीवी के शेयरधारकों द्वारा अदाणी समूह को उनके खुले प्रस्ताव के अनुसार शेयरों की निविदा की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है।

अदाणी समूह ने सैटेलाइट चैनल कंपनी एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 294 रुपये प्रति शेयर की दर से खुली पेशकश की है, जिसका अंकित मूल्य 4 रुपये है।

अदाणी ग्रुप के लिए 26 प्रतिशत अधिग्रहण के लिए कुल परिव्यय लगभग 492 करोड़ रुपये होगा।

एनडीटीवी के 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 16,762,530 इक्विटी शेयरों के लिए खुली पेशकश अदाणी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) ने एएमजी मीडिया नेटवर्क्‍स लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड के साथ की थी।

एनडीटीवी शेयरधारकों द्वारा शेयरों की निविदा की अंतिम तिथि 1 नवंबर है।

सार्वजनिक शेयरधारकों को अस्वीकृति/स्वीकृति और प्रतिफल के भुगतान या इक्विटी शेयरों की वापसी के बारे में सूचित करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।

वीसीपीएल ने आंशिक रूप से अपने विकल्प का प्रयोग किया है, जिसके परिणामस्वरूप आरआरपीआर होल्डिंग- 1,990,000 इक्विटी शेयर या 99.50 प्रतिशत का अधिग्रहण नियंत्रण हुआ है।

एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके पास तीन राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल हैं।

इसने सेबी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के अनुसार जनता से एनडीटीवी के शेयरों को हासिल करने के लिए खुली पेशकश का मुद्दा शुरू किया।

अदाणी ग्रुप के अनुसार, आरआरपीआर होल्डिंग ने शेयर वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने के लिए अपेक्षित कॉर्पोरेट कार्रवाई पूरी नहीं की है।

इस बीच एनडीटीवी के शेयर जो 23 अगस्त से 567.85 रुपये तक उछले थे, जब अदाणी ग्रुप ने आरआरपीआर होल्डिंग में शेयर वारंट को इक्विटी में बदलने के अपने फैसले की घोषणा की थी, अब निचले सर्किट में गिरावट आ रही है।

गुरुवार को एनडीटीवी के शेयर की कीमत 463.80 रुपये हो गई।

इस बीच एनडीटीवी की 34वीं वार्षिक आम बैठक 27 सितंबर को होगी।

--आईएएनएस


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]