businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप अगले पांच वर्षों में राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group to invest rs 75 lakh crore in rajasthan in next five years 688580जयपुर । अदाणी ग्रुप ने सोमवार को ऐलान किया कि समूह द्वारा अगले पांच वर्षों में राजस्थान में कई बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (एपीएसईजेड) के प्रबंधक निदेशक, करण अदाणी ने कहा कि राज्य में ग्रुप द्वारा चार नए सीमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

करण अदाणी ने 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट 2024' के दौरान कहा कि अदाणी ग्रुप राजस्थान में अलग-अलग सेक्टर में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस निवेश का 50 प्रतिशत हिस्सा अगले पांच साल में लगाया जाएगा। इसमें ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी विश्वस्तरीय विकास कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हम यहां दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेडेट ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 100 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज शामिल है। ये निवेश राजस्थान में बड़ी संख्या में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में नौकरियां पैदा करेंगे।

अदाणी ग्रुप जयपुर में एयरपोर्ट के डेवलपमेंट में भी अहम भूमिका निभाएगा। इससे राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और एक निवेश डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान की छवि में सुधार होगा।

करण अदाणी ने आगे कहा कि वे राजस्थान में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और आईसीडी भी विकसित करेंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा।

शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में करण अदाणी ने राजस्थान के प्रति समूह की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता व्यक्त करते कहा कि राज्य अपनी समृद्ध विरासत, प्राकृतिक संसाधनों और बढ़ते निवेशक विश्वास के कारण तेजी से विकास के लिए तैयार है।

भारत मौजूदा समय में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले एक दशक में आर्थिक तौर पर देश का काफी विकास हुआ है। इस दौरान जीडीपी दोगुनी हुई है और निर्यात में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर में 143 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जा सकते हैं।

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]