businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप बढ़कर 12.80 लाख करोड़ रुपये हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani group shares rose sharply market cap increased to rs 1280 lakh crore 694926मुंबई । अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को तेजी का ट्रेंड देखने को मिला। ग्रुप के सभी शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा था।  

दोपहर 1:39 पर अदाणी ग्रीन एनर्जी 3 प्रतिशत, अदाणी पावर 3.18 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.72 प्रतिशत की बढ़त थी।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का शेयर 1.36 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस का शेयर करीब 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी के शेयर में करीब 1.50 प्रतिशत की तेजी थी।

इस दौरान ग्रुप का मार्केट कैप करीब 16 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 12.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कुछ समय में अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर कई सकारात्मक खबरें आई हैं, जिसके कारण निवेशकों का ग्रुप की कंपनियों पर विश्वास बढ़ा है।

हाल में अदाणी एंटरप्राइजेज की सहयोगी कंपनी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स ने इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ 'वैलोर पेट्रोकेम' नाम से ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी। इस ज्वाइंट वेंचर में अदाणी पेट्रोकेमिकल्स की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इस ज्वाइंट वेंचर के जरिए अदाणी ग्रुप की योजना पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में इंडोरामा की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है।

अदाणी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना 2021 में हुई थी। इसका उद्देश्य देश में रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करना है।

इंडोरामा रिसोर्सेज की पैरेंट कंपनी इंडोरामा वेंचर्स पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक अग्रणी वैश्विक कंपनी है, जो 35 से अधिक देशों में परिचालन करती है। थाईलैंड में स्थित, इंडोरामा पॉलिएस्टर उत्पादों और फाइबर सेक्टर में दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। साथ ही यह केमिकल सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है।

--आईएएनएस

 

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]