businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 7 प्रतिशत चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani group shares rise for the second consecutive day adani green energy surges 7 percent 696645मुंबई। अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी जा रही है। इस तेजी का नेतृत्व ग्रुप के पावर शेयर कर रहे हैं। बुधवार के अब तक के कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,080 रुपए प्रति शेयर और अदाणी पावर ने 6.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 571.90 रुपये प्रति शेयर का डे हाई बनाया है। 
दोपहर 1 बजे पर अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पावर क्रमश: 3.76 प्रतिशत और 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस हफ्ते अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 16 प्रतिशत और अदाणी पावर का शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़ चुका है। अदानी ग्रीन एनर्जी में यह उछाल इसकी सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी एट लिमिटेड द्वारा खावड़ा प्रोजेक्ट में 57.2 मेगावाट पवन ऊर्जा यूनिट चालू किए जाने के बाद आया है इस प्लांट के चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,666 मेगावाट हो गई है। 
इसके अलावा अदणी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में 1.63 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.60 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 0.56 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 1.31 प्रतिशत और एसीसी के शेयरों में करीब आधा प्रतिशत की तेजी थी। 
अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली थी। अदाणी पावर के शेयर 19.77 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 13.22 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 12.06 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस के शेयर 6.52 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर 5.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। -IANS 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]