businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी समूह ने आईएए ऑलिव क्राउन अवॉर्ड्स 2025 में चार गोल्ड जीतकर मचाई धूम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group makes a splash by winning four gold medals at the iaa olive crown awards 2025 713742अहमदाबाद। भारत के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह अदाणी ग्रुप ने आईएए ऑलिव क्राउन अवॉर्ड्स में 4 गोल्ड अवॉर्ड जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई है। ग्रुप को कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर, ग्रीन एडवर्टाइजर ऑफ द ईयर और पंखा फिल्म के लिए दो गोल्ड अवॉर्ड (टीवी/सिनेमा और डिजिटल कैटेगरी में) दिए गए। 
यह अवॉर्ड ऐसे कामों को सम्मानित करता है जो सस्टेनेबिलिटी यानी सतत विकास से जुड़ी बेहतरीन और रचनात्मक संचार को दर्शाते हैं। इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (आईएए) की स्थापना 1938 में हुई थी और यह दुनिया की एकमात्र ऐसी संस्था है जो मार्केटर्स, विज्ञापनदाताओं, एडवर्टाइजिंग एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करती है। इसके 56 चैप्टर हैं और इसमें 76 देशों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाएं भी शामिल हैं। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। 
प्रणव अदाणी, डायरेक्टर, अदाणी ग्रुप ने कहा, “हमारी ग्रीन के प्रति हमारी तत्परता, यह दिखाती हैं कि हमारे व्यवसाय आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती की रक्षा में कितना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। ‘कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अदाणी ग्रुप की स्वच्छ ऊर्जा के प्रति निष्ठा से करोड़ों भारतीयों की जिंदगी बेहतर हुई है। सतत और नवीकरणीय ऊर्जा हमारा मुख्य लक्ष्य है और इस सम्मान से हम बहुत गौरवान्वित हैं।“ 
अमन कुमार सिंह, प्रेसिडेंट एंड हेड ऑफ स्ट्रैटेजी, चेयरमैन ऑफिस व ग्रुप हेड – कॉरपोरेट ब्रांड कस्टोडियन ने कहा, “इन अवॉर्ड्स को जीतना अदाणी समूह के लिए गर्व का पल है। यह सम्मान सभी की कड़ी मेहनत और जज्बे को समर्पित है। यह फिल्म अदाणी समूह की शक्ति, गति और आकार से परे जाकर आम लोगों की ज़िंदगियों में उसके असर को दिखाती है। 
यह न सिर्फ भारत और भारतीयों की ‘हम करके दिखाते हैं’ वाली भावना को दर्शाती है, बल्कि सभी के लिए उज्जवल भविष्य निर्माण में अदाणी की प्रतिबद्धता को भी सामने लाती है| यह अवॉर्ड समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के माननीय अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्य अतिथि रहे। अदाणी समूह की ओर से यह सम्मान श्री अजय काकर, हेड – कॉरपोरेट ब्रांडिंग ने प्राप्त किया और इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाया। - खासखबर नेटवर्क

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]