businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन बढ़ाने को 60,000 करोड़ रुपए निवेश का किया ऐलान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group announced an investment of rs 60000 crore to increase power generation in chhattisgarh 696139रायपुर। अदाणी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को इस निवेश के बारे में जानकारी दी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर भी साझा की। 
सीएमओ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ एक बैठक में, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपए के नियोजित निवेश का ऐलान किया है। इस विस्तार के साथ ही छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त गौतम अदाणी ने राज्य में मौजूद ग्रुप के सीमेंट प्लांट्स के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। 
आगे कहा गया कि मुख्यमंत्री साय की सलाह पर गौतम अदाणी ने राज्य सरकार को अगले चार वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की ओर से सीएसआर और उससे आगे की पहलों को समर्थन देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया है। बैठक में रक्षा-संबंधी उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर एवं ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना में संभावित सहयोग पर भी चर्चा की गई। 
अदाणी ग्रुप के इस निवेश से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होने और आर्थिक विकास के साथ समग्र विकास को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर, देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 15,250 मेगावाट है। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं। इसके अलावा कंपनी के पास गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट भी है। -IANS

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]