businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी फाउंडेशन द्वारा कराई जाएगी 25000 विद्यार्थियों के नेत्रों की जाँच

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani foundation will conduct eye checkup of 25000 students 687945बारां। अदाणी फाउंडेशन एवं अदाणी पॉवर लिमिटेड द्वारा बारां जिले के अटरू ब्लॉक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में फिता काटकर किया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अदाणी पॉवर प्लांट हेड द्वारा जिला कलेक्टर महोदय का स्वागत किया गया।

जिला कलेक्टर द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में सोलर यूनिट लगाकर विद्युत आपूर्ति कराने हेतु अनुरोध किया गया।
 
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें समय पर चश्मे मिलने से अध्ययन बाधित नहीं होगा।

अदाणी पॉवर प्लांट हेड प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास एवं बुनियादी ढाँचे के विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिसमें नेत्र जाँच शिविर भी एक है। इस कार्यक्रम से अटरू तहसील के विद्यालयों मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नेत्रों की जाँच की जा रही है। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें चश्मा वितरण भी किया जा रहा है।

सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि नेत्र जाँच शिविर के अंतर्गत 6 टीमों द्वारा अलग-अलग विद्यालयों में जाकर जाँच की जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 16000 विद्यार्थियों के नेत्रों की जाँच निःशुल्क की जाएगी और उन्हें चश्मे वितरित किए जाएँगे।

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]