businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विल्मर के साथ ज्वाइंट वेंचर समाप्त कर 2 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटाएगी अदाणी एंटरप्राइजेज

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani enterprises will raise more than $ 2 billion by ending joint venture with wilmar 693276अहमदाबाद, । अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सोमवार को ऐलान किया कि वह विल्मर इंटरनेशनल के साथ ज्वाइंट वेंचर 'अदाणी विल्मर' में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर 2 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाएगी।  

अदाणी एंटरप्राइजेज न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए बिक्री प्रस्ताव के माध्यम से अदाणी विल्मर में अपनी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

इसके अतिरिक्त, विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी से अदाणी विल्मर के बाकी के 31 प्रतिशत शेयर खरीद लिए जाएंगे।

अदाणी विल्मर का बाजार पूंजीकरण 27 दिसंबर तक 42,785 करोड़ रुपये (5 अरब डॉलर) था।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, "अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया है, जिसके माध्यम से लेंस, कॉल ऑप्शन या पुट ऑप्शन के प्रयोग की तिथि तक एसीएल द्वारा रखे गए अदाणी विल्मर के शेयरों का अधिग्रहण करेगा। यह अदाणी विल्मर की मौजूदा कुल चुकता पूंजी का अधिकतम 31.06 प्रतिशत होगा।"

फाइलिंग में बताया गया कि शेयरों को लेंस को उस कीमत पर बेचा जाएगा, जिस पर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति होगी, लेकिन प्रति शेयर की कीमत 305 रुपये से अधिक नहीं होगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मौजूद, शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अदाणी कमोडिटी और लेंस प्रत्येक के पास अदाणी विल्मर में 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एईएल द्वारा इस बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग ऊर्जा और यूटिलिटी, परिवहन और लॉजिस्टिक एवं अन्य प्राइमरी कारोबार में मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म में अपने निवेश को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

एईएल ने कहा कि वह इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करना जारी रखेगा। इससे भारत के सबसे बड़े सूचीबद्ध इनक्यूबेटर के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी।

अदाणी विल्मर के पास 100 प्रतिशत शहरी कवरेज है और भारत में 30,600 से अधिक ग्रामीण कस्बों में इसकी उपस्थिति है और कंपनी अपने उत्पाद 30 से अधिक देशों को निर्यात करती है।

--आईएएनएस

 

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]