businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी डेटा नेटवर्क भारती एयरटेल को 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani data network to transfer 400 mhz spectrum to bharti airtel 717364अहमदाबाद । अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी डेटा नेटवर्क लिमिटेड (एडीएनएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग के अधिकार ट्रांसफर करने के लिए भारती एयरटेल लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 
स्पेक्ट्रम में छह दूरसंचार सर्किल गुजरात (100 मेगाहर्ट्ज), मुंबई (100 मेगाहर्ट्ज), आंध्र प्रदेश (50 मेगाहर्ट्ज), राजस्थान (50 मेगाहर्ट्ज), कर्नाटक (50 मेगाहर्ट्ज) और तमिलनाडु (50 मेगाहर्ट्ज) शामिल हैं।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी डेटा नेटवर्क लिमिटेड (एडीएनएल) ने 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग के अधिकार को ट्रांसफर करने के लिए भारती एयरटेल लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।"
हालांकि, यह लेन-देन जरूरी एप्रूवल और स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित शर्तों के अधीन है।
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, "लेन-देन का पूरा होना जरूरी एप्रूवल के अधीन है।"
यह कदम एडीएनएल द्वारा अपनी डिजिटल कनेक्टिविटी एसेट्स के रणनीतिक पुनर्गठन के हिस्से के रूप में उठाया गया है। अदाणी समूह ने निजी नेटवर्क बनाने और एंटरप्राइजेज कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 5जी नीलामी के दौरान इस स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।
एयरटेल ने अपने बयान में कहा, "भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करने के अधिकार हासिल करने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।"
इसके अलावा, एयरटेल तेजी से अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और अपने यूजर्स बेस को बढ़ा रहा है। दिसंबर तक, कंपनी के 414 मिलियन के कुल ग्राहक आधार में से लगभग 120 मिलियन 5जी यूजर्स थे।
--आईएएनएस
 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]