businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2024 में आईपीओ बाजार में बना रिकॉर्ड, कंपनियों ने अब तक जुटाए 1.22 लाख करोड़ रुपए

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 a record was made in the ipo market in 2024 companies have raised rs 122 lakh crore so far 680309नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में 2024 में शानदार तेजी देखी गई है। इसका असर आईपीओ बाजार में भी देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत से अब तक आईपीओ के जरिए कंपनियां ने रिकॉर्ड फंड जुटाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से अब तक आईपीओ लाकर कंपनियां 1.22 लाख करोड़ रुपए शेयर बाजार से जुटा चुकी हैं। अभी चालू कैलेंडर वर्ष के समाप्त होने में दो महीने का समय बाकी है ऐसे में इस आंकड़े के और अधिक बढ़ने की संभावना है। 
इससे पहले कंपनियों की ओर से आईपीओ के जरिए सबसे ज्यादा 1.18 लाख करोड़ रुपये 2021 में जुटाए गए थे। 2024 में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रिकॉर्ड राशि का लगभग 70 प्रतिशत अगस्त से जुटाया गया है। अगस्त में आईपीओ से कुल 17,109 करोड़ रुपए जुटाए गए, वहीं सितंबर में 11,058 करोड़ रुपये और अक्टूबर में करीब 38,700 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इससे पहले नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा 35,664 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए जाने का रिकॉर्ड था। 
2024 में आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से जुटाई जाने वाली राशि का आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि नवंबर में स्विगी, सैगिलिटी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ आने वाले हैं और इन कंपनियों का लक्ष्य शेयर बाजार से करीब 19,334 करोड़ रुपये जुटाना है। 
बीते अक्टूबर में हुंडई मोटर इंडिया ने भारत का सबसे बड़ा 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। बाजार में तेजी होने के बाद भी इस आईपीओ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था और 22 अक्टूबर को हुंडई मोटर इंडिया का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,960 रुपये के मुकाबले 1.5 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 1,934 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। लिस्टिंग के बाद शेयर में लगातार कमजोरी देखी गई और आखिरी कारोबारी सत्र में 1,822 रुपये पर बंद हुआ। -आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]