टाटा डोकोमो ने किया यूट्यूब से करार
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2014 | 

नई दिल्ली। यूट्यूब ने टाटा डोकोमो के साथ गठजोड किया है। इस गठजोड के तहत दूरसंचार सेवा कंपनी के 3जी प्रीपेड ग्राहक 9 रूपए में ऑनलाइन वीडियो देख सकेंगे। यूट्यूब, अपालया टेक्नोलाजीज तथा टाटा डोकोमो वीडियो डेट प्लान यूट्यूब रिचार्ज की पेशकश करेगी। इसके तहत ग्राहकों को ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए नियमित इंटरनेट शुल्क के मुकाबले 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
इसके तहत उपयोक्ता 9 रूपए में 100 एमबी मूल्य का वीडियो देख सकेंगे। इसकी वैधता 24 घंटे की होगी। यूट्यूब के निदेशक (सामग्री सहयोग तथा परिचालन, एशिया प्रशांत क्षेत्र) गौतम आनंद ने कहा कि यह कदम वीडियो सामग्री मोबाइल इंटरनेट ग्राहक को सस्ती दर पर देने के प्रयास का हिस्सा है। अपनी तरह का यह पहला गठजोड है।