शियोमी ने लॉन्च किया एमआई 4आई, ये है खासियत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2015 | 

चीन की मोबाइल कंपनी शियोेमी का नया स्मार्टफोन एमआई 4आई को लॉन्च हो गया है। इस फोन की भारत में कीमत 12,999 रूपये है। यह फोन ब्लैक, वाइट, ओरेंज, लाइट ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा। ये स्मार्टफोन 30 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। गुरूवार से फोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फोन एमआई डॉट कॉम पर भी मिलेगा।
इस फोन की खासियत---
- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा फोन
- फोन में होंगी 6 भारतीय भाषाएं- हिंदी, बंगाली, कन्नड, तेलगू, मलयालम और तमिल
- 64 बिट ओक्टा कोर स्त्रैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम - ड्यूल सिम फोन
- एमआई 4 से 12 फीसदी पतला और 13 फीसदी हल्का है फोन
- चौडाई: 7.8 एमएम - वजन: 130 ग्राम
- 4जी एलटीई कनेक्टिविटी सपोर्ट
- 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
- बैट्री : 3120 एमएएच
- कैमरा : फ्रंट 5 मेगापिक्सल, रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल
- मेमरी : 16 जीबी - डिस्प्ले : 5 इंच