सैमसंग लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानिए कैसा होगा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2015 |
नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग विश्व का पहला फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। खबरों के अनुसार सैमसंग अपने इस फोल्डेबल सक्रीन वाले स्मार्टफोन को अगले वर्ष जनवरी माह में लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने अपने इस प्रोजेक्ट को वैली नाम दिया है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग फोल्ड होने वाली डिस्प्ले स्क्रीन लगाएगी। अगर यह स्मार्टफोन आपके हाथ से गिर भी गया तो स्क्रीन नहीं टूटेगी। इसकी स्क्रीन को जरूरत के हिसाब से बडा और फोल्ड करके आप उसे छोटा भी कर सकते हैं। खबरों के अनुसार इसकी बैट्री को आप निकाल नहीं सकेंगेे। यह फोन नॉन रिमूवेबल बैट्री के साथ आएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम हो सकती है। फिलहाल सैमसंग के इस पहले फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कंपनी अपने इस नए और अनोखे स्मार्टफोन को अगले वर्ष जनवरी में लांच कर सकता है।