इबोला रोमथाम के लिए 20 करोड डॉलर की देगा विश्वबैंक
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2014 | 

वाशिंगटन। विश्वबैंक गिनी, लाइबेरिया और सियरा लियोन को घातक संक्रामक बीमारी इबोला को फैलने से रोकने के लिए 20 करोड डॉलर की सहायता देगा। यह धर इन देशों में सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली सुधारने पर खर्च किया जाएगा। संक्रामक रोगों से पिटने के अनुभवी विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा कि नई वित्तीय व्यवस्था उन तीनों अफ्रीकी देशों की मांग पर की गई है जो इबोला से सबसे अधिक प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस तरह की तात्कालिक सहायता की मांग की थी। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि विश्व बैंक समूह इबोला से प्रभावित समुदायों और परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा सहायता बढाने के प्रयास तेज करेगा और संबंधित पश्चिम अफ्रीकी देशों में स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण क्षमता बढाने में मदद करेगा।