चीन में विंडोज-8 की बिक्री पर प्रतिबंध
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2014 | 

बीजिंग| चीन ने विश्व की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को करारा झटका देते हुए विंडोज-8 की चीन में बिक्री प्रतिबंधित कर दी। हालांकि सिर्फ सरकारी कम्प्यूटरों में उपयोग के लिए इसकी बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विंडोज दुनिया में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला ओएस है।
चीन की मीडिया में आई एक रपट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट चीन में विंडोज-8 की बिक्री जारी रखेगी, लेकिन चीन सरकार अपने उपयोग के लिए इसकी खरीद नहीं करेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर चीन सरकार ने सरकारी कंप्यूटरों के लिए विंडोज-8 का उपयोग न करने का निर्णय लिया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज के पुराने संस्करण 'विंडोज एक्सपी' के लिए तकनीकी सहायता सेवा बंद कर दी।
उल्लेखनीय है कि चीन के 70 फीसदी कम्प्यूटरों में विंडोज एक्सपी ही उपयोग किया जाता है। अत: माइक्रोसॉफ्ट के इस नए कदम से चीन के इन कम्प्यूटरों को सुरक्षा सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।