थोक महंगाई दर 5.19 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2014 | 

नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई 2014 में 5.19 फीसदी रही। यह जानकारी गुरूवार को जारी सरकारी आंक़डे से मिली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक, जुलाई महीने की अस्थाई थोक महंगाई दर साल-दर-साल आधार पर 5.19 फीसदी रही, जो जुलाई 2013 में 5.85 फीसदी थी। जून महीने में यह दर 5.43 फीसदी रही थी। मौजूदा कारोबारी साल में अप्रैल-जुलाई अवधि में थोक महंगाई दर 2.38 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.17 फीसदी थी।