जुलाई में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शुरू करेगी वालमॉर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2014 | 

नई दिल्ली। खुदरा कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे बडी कंपनी वालमार्ट स्टोर्स इंक ने जुलाई के पहले सप्ताह में लखनऊ और हैदराबाद में बिजनेस टु बिजनेस ई कॉमर्स प्लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की है। वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष अय्यर ने कहा कि ई कॉमर्स सेवा सिर्फ उनके कारोबारी सदस्यों के लिए होगी।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इस सेवा को दूसर शहरो में भी शुरू करेगी लेकिन इसमें छह महीने से अधिक का समय लगेगा। इस वर्ष अप्रैल में वालमार्ट ने देश में 50 और थोक आडटलेट और छोटे कारोबारियों को माल उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन परिचालन शुरू करने की घोषणा की थी। सरकार के देश में बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने के बाद भी कई मुद्दों के नहीं सुझलने पर वालमार्ट ने देश में खुदरा कारोबार में नहीं उतरने का निर्णय लिया था।