वोडाफोन ने लूप के ग्राहकों की कॉल रोकी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2014 | 

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने मुंबई में अपने नेटवर्क पर लूप मोबाइल के ग्राहकों की इनकमिंग कॉल्स पर रोक लगा दी। इंटरनेक्शन शुल्क भुगतान नहीं किए जाने की वजह से उसने यह कदम उठाया है। दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, एक मोबाइल आपरेटर को अपने नेटवर्क से की जाने वाली कॉल के लिए दूसरे आपरेटर को शुल्क देना होता है जिसके नेटवर्क पर कॉल जाती है।
वर्तमान में यह शुल्क 10 पैसा प्रति मिनट है। वोडाफोन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि लूप मोबाइल से इनकमिंग काल्स अस्थायी तौर पर रोक दी गई है। लूप मोबाइल द्वारा इंटरकनेक्ट बकाए का भुगतान नहीं किए जाने के चलते यह कदम उठाया गया है।
वोडाफोन ने कहा कि यह भुगतान लंबे समय से लंबित है और उसे यह कदम उठाने को विवश होना पडा। हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि लूप मोबाइल पर कितनी रकम बकाया है। लूप मोबाइल के प्रवक्ता से संपर्क किए जाने पर उसने कहा कि कंपनी मामले को हल करने की कोशिश कर रही है।