बेकार प़डे स्पेक्ट्रम बाजार में लाए जाएं : वोडाफोन इंडिया
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | 

नई दिल्ली| वोडाफोन इंडिया ने उम्मीद जताई है कि नई सरकार बेकार पड़े स्पेक्ट्रम को बाजार में लाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन पीटर्स ने मंगलवार को कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार अभी बेकार पड़े समस्त स्पेक्ट्रम को बाजार को उपलब्ध करे। इस देश में हमारे पास स्पेक्ट्रम की बेहद कमी है।"
उन्होंने कहा, "इस उद्योग पर काफी अधिक कर लगाया गया है। हमारी कुल आय का करीब 28-29 फीसदी हिस्सा कर चुकाने, लाइसेंस शुल्क तथा कई और चीजों में चला जाता है। दूसरे देशों के मुकाबले यह काफी अधिक है। इसके कारण लाभ कमाने की संभावना काफी कम रह जाती है और उद्योग पर काफी अधिक कर्ज है और भविष्य में निवेश करने के लिए कुछ रह नहीं जाता है।"
वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी साल 2013-14 में उसका भारतीय कारोबार का समायोजित संचालन लाभ 60 फीसदी बढ़ा है।
वोडाफोन इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी थोमस रीस्टेन ने कहा कि कंपनी ने भारत में अपने संचालन के सात साल में पहली बार पूरे कारोबारी वर्ष के लिए कर चुकाने के बाद लाभ दर्ज किया है।