विनीत तनेजा माइक्रोमैक्स के नए सीईओ
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2014 | 

नई दिल्ली। देश के मोबाइल हैंडसेट बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ रही है। घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने सैमसंग इंडिया के मोबाइल एवं आईटी कारोबार प्रमुख विनीत तनेजा को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। देश की दूसरी सबसे बडी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स को उम्मीद है कि इस कदम से वह इस खंड में अपनी उपस्थिति और मजबूत कर सकेगी, जिसमें धमाकेदार तेजी आ रही है। माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, "यह हमारी बेहतरीन प्रतिभा लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे संगठन को और बेहतर किया जा सके।" उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।