वीडियोकॉन के मुनाफे में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2014 | 

मुंबई। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने यह जानकारी शनिवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी। 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 10.22 करो़ड रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि 30 जून, 2013 में कंपनी का मुनाफा 10.63 करोड रूपये दर्ज किया गया था। हालांकि, कंपनी की कुल आय 30 जून 2013 के 3,283.92 करोड रूपये से बढकर 30 जून, 2014 को 3,352.05 हो गई है।