यूनियन बैंक ने शुरू किया सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2014 | 

बेंगलूर। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) ने बेंगलूर में एक करोड रूपए और उससे अधिक के सभी लेनदेन को निपटाने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल (सरल) स्थापित किया है। बैंक के कार्यकारी निदेशक के. सुब्रमण्यम ने बेंगलूर के चामराज पेट स्थित इस केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यूबीआई के महाप्रबंधक आरएस पांडे. उप महाप्रबंधक केएस अनंत मुख्य प्रबंधक (ऋण) बीएन राजशेखर मुख्य प्रबंधक (पीबेंगलूर।
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) ने बेंगलूर में एक करोड रूपए और उससे अधिक के सभी लेनदेन को निपटाने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल (सरल) स्थापित किया है। बैंक के कार्यकारी निदेशक के. सुब्रमण्यम ने बेंगलूर के चामराज पेट स्थित इस केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर यूबीआई के महाप्रबंधक आरएस पांडे. उप महाप्रबंधक केएस अनंत मुख्य प्रबंधक (ऋण) बीएन राजशेखर मुख्य प्रबंधक (पीएंडडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। एंडडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।