यूक्रेन के आसमान से नहीं उ़डेंगे रूसी विमान
Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2015 | 

कीव। यूक्रेन प्रशासन देश के वायु क्षेत्र से रूसी विमानों की उ़डान पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रहा है। रूस पर यह प्रतिबंध यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में विद्रोहियों को समर्थन देने के कारण लगाने की घोषणा की गई है। "बीबीसी" की रपट के अनुसार, विमानन अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिबंध 25 अक्टूबर से प्रभावी होगा और इसमें रूस की प्रमुख एयरलाइंस-एयरोफ्लोट और ट्रांसेरो भी शामिल होंगी। रूसी उ़डानों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेनियुक ने की। उन्होंने कहा, "रूसी ध्वज वाले विमानों का यूक्रेन के हवाई अड्डों पर कोई काम नहीं है।" वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अगर यह लागू हुआ तो यह एक और तरह का पागलपन होगा।" (आईएएनएस)