businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उबर गो ने लॉन्च की सस्ती टैक्सी सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Uber launches low cost cab service for Indiaनई दिल्ली। टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर ने दिल्ली सहित देश के 10 शहरों में किपांयती कैब सेवा उबर-गो शुरू की है। उबर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि मारूति सुजुकी स्विफट डिजायर टोयोटा ईटिओस और टाटा मांजा जैसी कारों की सेवाएं ऑटो रिक्शा के किराए से भी कम में मिलेगी। उसकी वेबसाइट के अनुसार किराए की शुरूआत 50 रूपए से होगी और दो रूपए प्रति मिनट और 15 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया होगा। न्यूनतम किराया 150 रूपए होगा और बुकिंग रद्द कराने पर भी 150 रूपए का भुगतान करना होगा। उसने कहा है कि इस तरह की सेवाएं दिल्ली के साथ ही अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्नई चंडीगढ, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, पुणे और मुंबई में भी शुरू की गई है। इसके साथ ही देश में उबर की तीन तरह की सेवाएं हो गई है। किफायती सेवा उबर गो उबर एक्स और उबर ब्लैक है। उबर गो के शुरू होने से पहले उबर एक्स किफायती सेवा थी।