businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी असर: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 US effect: gold, silver prices slide downनई दिल्ली। त्योहारी सीजन में जनता को राहत मिली है। सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 15 महीने के न्यूनतम लेवल पर आ चुकी है और यह सब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बेहतरी के कारण हुआ है। सोने के साथ ही प्लेटिनम और चांदी में भी गिरावट आई है। प्लेटिनम तो 2009 के अपने न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है जबकि चांदी भी 2010 के स्तर पर पहुंच गई है। नकदी सोना सोमवार को हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.27 फीसदी गिरकर 1187.45 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। भारत में सोमवार को सोना 490 रूपए गिरकर 26511 रूपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। वहीं चांदी में 814 रूपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 37888 रूपए पर पहुंच गई।