अमेरिकी विमानन कंपनियां सीरिया के ऊपर नहीं भरेंगी उडान
Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2014 | 

वाशिंगटन। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने सुरक्षा कारणों से अमेरिकी विमानन कंपनियों को सीरिया के ऊपर उडान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफएए ने शुरूआत में अमेरिकी ऑपरेटरों को सीरियाई क्षेत्र से होकर विमान न उडाने की सलाह दी थी। नए नियम के तहत इस वायुक्षेत्र में विमान उडाने से पहले ऑपरेटरों को एंजेंसी से संपर्क करना होगा। एफएए ने सोमवार को एक बयान में कहा, सीरिया में विभिन्न स्थानों पर चल रहे संघर्ष में चरमपंथियों के पास विमानभेदी हथियार होने के कारण सीरियाई हवाई क्षेत्र में नागरिक उड्डयन खतरनाक है। एजेंसी ने कहा है, इसलिए सीरिया में, सीरिया के बाहर और सीरिया के ऊपर से अमेरिकी विमान ले जाने पर प्रतिबंध लगाना समझदारी है। इस हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने के लिए ऑपरेटरों को अनुमति लेनी होगी।