यूको बैंक का मुनाफा छह गुना बढा
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2014 | 

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख यूको बैंक का शुद्ध मुनाफा समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में छह गुना बढकर 284.70 करोड रूपए पर पहुंच गया है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 49.56 करोड रूपए रहा था।
बैंक ने बांबे शेयर बाजार (बीएसई) को दी जानकारी में कहा है कि आलोच्य अवधि में उसने कुल 5309.27 करोड रूपए की आय अर्जित की है, जो वित्त वर्ष 2012.13 की 4527.06 करोड रूपए से 17.28 करोड रूपए अधिक है। इस दौरान बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्ति, एनपीए, 4069 करोड रूपए से 12.06 प्रतिशत घटकर 3556 करोड रूपए पर आ गई है। आलोच्य अवधि के लिए बैंक ने एक रूपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।