टि्वटर, आईबीएम में समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2014 |
अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी आईबीएम और माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने एक समझौता किया है, जिसके तहत टि्वटर के डाटा का उपयोग आईबीएम के क्लाउड एनालिटिक्स प्लेटफार्म के जरिए कारोबारी समस्याओं को सुलझाने में किया जाएगा।
टि्वटर ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनियां अपने निर्णय प्रक्रिया में कुछ विशेष आईबीएम टूल, समाधान और परामर्श सेवाओं के जरिए टि्वटर के आंक़डों का उपयोग करेंगी। आईबीएम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिन्नी रोमेट्टी ने कहा, "इस साझेदारी से ग्राहक पूरी तरह नए आंक़डों के माध्यम से अपने कारोबारी फैसलों में सुधार कर सकेंगे।" आंक़डों के लिहाज से देखा जाए तो टि्वटर पर मानवीय सोच का विशाल भंडार मौजूद है। बयान में कहा गया, ""टि्वटर की डाटा संबंधी कोशिश तब शुरू हुई जब हमने अपने सार्वजनिक आंक़डों को विश्£ेषण के लिए उपलब्ध करा दिया। तब से सामाजिक आंक़डों का फैसला लेने वालों द्वारा उपयोग किए जाने के मामले में काफी प्रगति हुई है।"" 2013 में डाटा लाइसेंसिंग से टि्वटर को सात करो़ड डॉलर की आय हुई और इस साल की प्रथम तीन तिमाहियों में उसे 10 करो़ड डॉलर की आय हुई है।