नए बैंक लाइसेंसों पर होगा चुनाव आयोग से मशविरा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आम चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से विचार-विमर्श के बाद ही नये बैंक लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
केन्द्रीय बैंक के बोर्ड की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ चर्चा में राजन ने कहा कि आम चुनाव के मद्देनजर देश में अभी आचार संहिता लागू है। इसलिए बैंक लाइसेंस जारी करने के मसले पर चुनाव आयोग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और आयोग की सलाह पर ये जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बैंक लाइसेंस के लिए मिले आवदेन की जांच पडताल के लिए गठित विमल जालान समिति की रिपोर्ट पर केन्द्रीय बैंक के उप गवर्नर और गवर्नर की समिति विचार-विमर्श कर रही है। इसके बाद इस रिपोर्ट को रिर्जव बैक के केन्द्रीय बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा और उसके बाद उस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।>