businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिमाचल में डीजल पर वैट बढाने का फैसला

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The decision to increase VAT on diesel in Himachalशिमला। पेट्रोल के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) एक फीसदी बढ़ाने का फैसला किया। इससे डीजल मूल्य प्रति लीटर 48 पैसे बढ़ जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि डीजल पर एक फीसदी वैट बढ़ाने की सहमति बनी, जो प़डोसी पंजाब में लागू वैट के मुकाबले 0.12 फीसदी कम है। अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। बयान के मुताबिक, वैट बढ़ाने से सालाना आय 26 करो़ड रूपये बढ़ जाएगी। इसी महीने शुरू में सरकार ने पेट्रोल पर वैट 25 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया था, जिसके कारण पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर करीब 1.10 रूपये बढ़ गया। हिमाचल प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का विरोध किया है और कहा है कि कर बढ़ाने से बिRी प्रभावित होगी, क्योंकि लोक प़डोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में खरीदारी करने लगेंगे।