"दुनिया के समक्ष रोजगार का संकट"
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 | 

सिडनी। दुनिया में रोजगार का वैश्विक संकट पैदा हो गया है जिससे अर्थव्यवस्था को दुबारा पटरी पर लाने की उम्मीदों को धक्का लगा है। विश्व बैंक ने आस्ट्रेलिया मामलों के वरिष्ठ निदेशक निजेल टोज ने कहा कि जी-20 के विकसित देशो के मुकाबले रोजगार के मामले में उभरते हुए देशों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसमें चीन और ब्राजील का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है, लेकिन कुल मिलाकर परिदृश्य अभी भी धुंधला है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए वर्तमान अनुमान उत्साहजनक नहीं है। समय चुनौतीपूर्ण है।