यूनिनोर में हिस्सेदारी बढाएगी टेलीनोर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2014 | 

नई दिल्ली। नार्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनोर अपनी भारतीय इकाई यूनिनोर में हिस्सेदारी बढाकर 100 प्रतिशत करेगी। कंपनी इसमें लक्षद्वीप इन्वेस्टमेंट्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 780 करोड रूपए में खरीदेगी। कंपनी की फिलहाल यूनिनोर में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसने इसे बढाकर 100 प्रतिशत करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को अर्जी दी है।
टेलीनोर ने एक बयान में कहा है कि उसने 780 करोड रूपए के अतिरिक्त निवेश के जरिए यूनिनोर में हिस्सेदारी शत प्रतिशत करने के लिए एफआईपीबी को आवेदन किया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जनवरी मार्च की तिमाही में 1531 करोड रूपए का परिचालन मुनाफा कमाया था। आलोच्य तिमाही में लाइसेंस शुल्क से जुडी 1660 करोड रूपए की राशि का एकमुश्त समायोजन शामिल है।