यूनीनॉर बनी टेलीनॉर की पूर्ण इकाई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2014 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली नार्वे की कंपनी टेलीनार ग्रूप ने भारत में यूनीनार ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीविंग्स में शत प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। टेलीनार ने बताया कि टेलीविंग्स में लक्षद्वीप इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जिसे उसने अधिग्रहित कर ली है। इसमें पहले से ही 74 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीनार की है। कंपनी ने बताया कि भारत के विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा हिस्सेदारी बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उसने इस अधिग्रहण को पूरा किया है।