टाटा स्टील को मिला सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 | ![businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds](../images/rss.png)
![Tata Steel bags best Indian steel company award](https://www.khaskhabar.com/businessnews/newsimage/small400/tata-steel.jpg)
जमशेदपुर। टाटा स्टील को अमेरिका की शोध कंपनी डन एंड ब्राडस्ट्रीट (डीएंडबी) की ओर से सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार मिला है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, डीएंडबी की ओर से यह पुरस्कार दिया गया है।
इससे पहले डीएंडबी ने टाटा स्टील को "इंडिया, ज टॉप 100 कंपनीज 2014" की सूची में शामिल किया है। कंपनी को यह पुरस्कार विभिन्न प्रकार के कारोबार एवं सामाजिक मानदंडों के आधार पर उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला है। डीएंडबी की ओर से मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोेह में टाटा स्टील की ओर से कंपनी के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेवा) सुनील भास्करन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।