टाटा पावर का राइट्स निर्गम दोगुना ओवरसब्सक्राइब्ड
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2014 | 

मुंबई| टाटा पावर का राइट्स निर्गम करीब दोगुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ है। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका निर्गम 15 अप्रैल को बंद हुआ। यह 1.96 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ। कंपनी ने एप्लीकेशन राशि के रूप में 3,916.41 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी ने राइट आधार पर एक रुपये अंकित मूल्य वाले 33,22,30,130 इक्वीटी शेयर 60 रुपये के भाव पर कुल 1,993.38 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ऑफर किए थे।