टाटा की नई नैनो लॉन्च, कीमत 800000 टका
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2014 | 

नई दिल्ली। देश के टाटा मोटर्स ने अब नई नैनो टि्वस्ट लांच की है। 624 सीसी की यह छोटी कार की कीमत 8 लाख रूपए टका गई है। कमोबेश एक जैसे फीचर्स के साथ लांच टाटा नैनो अब बांग्लादेश की सडकों पर भी नजर आएगी। गौरतलब है कि बांग्लादेश की मुद्रा टका है और एक 80 टका में एक डॉलर बनता है। इस तरीके से यहां पर टाटा नैनो की कीमत 8 लाख टका है। करीब दो साल पहले टाटा ने बांग्लादेश के कार बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की थी। बांग्लादेश में टाटा मोटर्स के एक मात्र डिस्ट्रीब्यूटर टाटा निलोए ग्रूप के चैयरमैन मतलूब अहमद का कहना है, "हमें पूरा विश्वास है कि परफेक्ट प्रोडक्ट, शानदार सर्विस और स्पेयर पार्टस की उपलब्धता के चलते नैनो बांग्लादेश में शानदार आगाज करेगी।" अहमद ने बांग्लादेश सरकार से अपील की है कि वह 700 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कारों पर 45 प्रतिशत की अतिरिक्त डयूटी को समाप्त करे जिससे नैनो कम कीमत पर निम्न आय वर्ग के लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके।