टाटा मोटर्स सऊदी संयंत्र में करेगी 16.7 करो़ड डॉलर निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2014 |
नई दिल्ली| टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर सऊदी अरब में एक नए संयंत्र में 10 करोड़ पाउंड (16.74 करोड़ डॉलर) का निवेश करना चाहती है। समाचार पत्र संडे टाइम्स के मुताबिक मध्य पूर्व में भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी सऊदी के प्रस्तावित संयंत्र से सालाना एक लाख वाहनों का उत्पादन कर सकती है।
हाल में भारत-सऊदी अरब बिजनेस फोरम में सऊदी अरब के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तौफिग फौजान अलरबिया ने कहा था कि यह संयंत्र सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में लगाया जा सकता है।
चीन और ब्राजील के बाद यह जगुआर लैंड रोवर का तीसरा सबसे बड़ा विदेशी विस्तार होगा।
सऊदी संयंत्र में चार हजार से पांच हजार कर्मचारियों की तैनाती की जा सकती है।
नए संयंत्र में सऊदी सरकार भी निवेश कर सकती है। इस निवेश का मकसद देश में वाहन उद्योग का विकास होगा।
लंदन के इस समाचार पत्र की रपट के मुताबिक, "सऊदी अरब देश में वाहन उद्योग का विकास करने के मकसद से इस संयंत्र में निवेश कर सकती है। संयंत्र पहले कारों की एसेंबलिंग से शुरुआत कर सकती है, जिसके लिए कार के हिस्सों की आपूर्ति ब्रिटेन से होगी। बाद में सऊदी की कंपनियों से ही अधिकाधिक पार्ट लिए जाने लगेंगे।"