टाटा मोटर्स ने सडकों पर उतारी 123 एसी बसें
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम)-चरण-2 योजना के तहत अहमदाबाद में 123 वातानुकूलित बसों का एक नया बेडा उतारा। कंपनी ने बताया है कि जेएनएनयूआरएम-चरण-2 योजना के तहत उसे 3,200 बसों के लिए ठेका मिला है।
टाटा मोटर्स के रक्षा और सरकारी कारोबार के उपाध्यक्ष वरनोन नोरोन्हा ने कहा, "ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली ये वातानुकूलित बसें बीआरटीएस संचालन के लिए मुफीद हैं। पहली बार इन बसों का विकास जनमार्ग के लिए किया गया है।"
नई बसों का निर्माण टाटा मोटर्स की संयुक्त उपक्रम कंपनी टाटा मार्कोपोलो द्वारा किया जा रहा है और इसका संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।