टाटा मोटर्स ने राइट्स इश्यू के लिए कीमत 450 रूपए प्रति शेयर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | 

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रस्तावित 7,500 करोड रूपए के राइट्स इश्यू के लिए बुधवार को दो अलग-अलग तरह के शेयरों की निर्गम दर 450 रूपए तथा 271 रूपए प्रति शेयर तय की। कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बैठक में मई 2009 में जारी 1,250 करोड रूपए के अंकित मूल्य वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया। इनकी परिपक्वता तिथि 31 मार्च 2016 है और यह निर्णय ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत किया गया है। टाटा मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सामान्य शेयरों की कीमत 450 रूपए तय की है जो अंकित मूल्य पर 448 रूपए का प्रीमियम दर्शाता है। "ए" वर्ग के शेयर का मूल्य 271 रूपए तय किया गया है जो 299 रूपए का प्रीमियम दर्शाता है। कंपनी का शेयर दोपहर में बंबई शेयर बाजार में 535 के भाव पर चल रहा था।