35 अबर डालर निवेश करेगा टाटा समूह
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2014 | 

नई दिल्ली। टाटा समूह अपने दृष्टिकोण-2015 के तहत अगले तीन साल में 35 अरब डालर निवेश करेगा और उसे उम्मीद है कि तब तक उसका बाजार पूंजीकरण दुनिया की 25 प्रमुख कंपनियों की तुलना वाला हो जाएगा। टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने मुंबई में टाटा समूह के सालाना लीडरशिप कांफ्रेंस निवेश के बारे में रूपरेखा पेश की। इस बीच 2013-14 में समूह का कुल राजस्व एक बार फिर 100 अरब डालर को लांघ गया। टाटा समूह के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर ब्यौरा देने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कंपनी का आंतरिक आयोजन था लेकिन रणनीति के तहत रेखांकित तीन बिंदुओं की पुष्टि की। इसमें समूह कंपनियों का पोषण शामिल है। उन्होंने कहा कि दृष्टिकोण 2025 के तहत टाटा वैश्विक स्तर पर 25 सबसे प्रशंसित कंपनियों तथा नियोक्ताओं में होगी और उसका बाजार पूंजीकरण दुनिया की 25 सबसे मूल्यवान कंपनियों की तुलना वाला होगा। प्रवक्ता ने कहा कि इस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए टाटा समूह अगले तीन साल में लगभग 35 अरब डालर निवेश करेगा। इस बीच, टाटा समूह की कुल आय 2013-14 में 18.5 प्रतिशत बढकर 6,24,757 करोड रूपए हो गई। समूह ने इससे पूर्व वित्त वर्ष में समूह की कुल आय 5,27,047 करोड रूपए थी। उल्लेखनीय है कि यह समूह नमक, चाय और इस्पात से लेकर वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विविध प्रकार के बाजारों में कारोबार करता है। इस समूह के परिचालन में मौजूदा समय में 100 से अधिक कंपनियां हैं।