टाटा कम्युनिकेशंस को 123 करो़ड रूपये का शुद्ध घाटा
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2014 | 

नई दिल्ली| टाटा कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 123.19 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज कराया है।
कंपनी ने मंगलवार को बीएसई को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.20 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था।
चौथी तिमाही के दौरान समेकित कुल आय 5,272.31 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च, 2013 को समाप्त तिमाही में यह आय 4,441.83 करोड़ रुपये रही थी।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने एक बयान में कहा, "टाटा कम्युनिकेशंस ने एक साल तक मजबूत वृद्धि दर्ज कराई है और बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत किया है। निष्पादन, प्रतिभा विकास और हमारे मूल्य संवर्धन से ठोस परिणाम सामने आ रहे हैं।"