टीवीएस की जेस्ट स्कूटी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने स्कूटी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसका उन्नतम संस्करण स्कूटी जेस्ट लॉन्च की है। 110सीसी की इंजन क्षमता वाली इस स्कूटी को पेश करने के पीछे कंपनी की हर तिमाही एक नया मॉडल पेश करने की रणनीति का हिस्सा है।
कंपनी ने पिछली तिमाही को 110 सीसी की स्टार सिटी प्लस पेश की थी। कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम भारतीय समाज के परिवर्तन के साथ तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने 110 सीसी की ज्यूपिटर, वेगो पेश की है।
स्कूटर की मांग में 26 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है और हमें विश्वास है कि इसकी मांग बढकर 30 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 62 किमी प्रति लीटर माइलेज देगा। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 42,300 रूपए है।