टीवीएस की बिक्री 32 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2014 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टीवीएस मोटर ने इस वर्ष जुलाई में दो लाख तीन हजार 92 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष के इसी महीने के एक लाख 53 हजार 676 वाहनों की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि उसके दुपहिया वाहनो की बिक्री जुलाई 2014 में 32 प्रतिशत बढकर एक लाख 94 हजार 128 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले वर्ष जुलाई में यह संख्या एक लाख 46 हजार 671 रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी ने इस महीने में एक लाख 64 हजार 571 दुपहिया वाहन बेचे हैं जो पिछले वर्ष इसी महीने के एक लाख 26 हजार 531 वाहनों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी के स्कूटरों की बिक्री 64 प्रतिशत बढकर 60619 इकाई हो गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 33 प्रतिशत बढकर 76767 इकाई रही। कंपनी ने इस दौरान 8964 तिपहिया वाहन बेचे जो जुलाई 2013 के 7005 वाहनों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। टीवीएस ने जुलाई में 36986 वाहन निर्यात किए जो पिछले वर्ष जुलाई में विदेशो में बेचे गए 26145 वाहनों की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।