टीसीएस, मित्सुबिसी जापान में सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी खोलेगी
				Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2014 | 
 
				
मुंबई| देश की प्रमुख सूचना  प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि  उसने ऐ सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी स्थापित करने के लिए जापानी कंपनी मित्सुबिसी  कारपोरेशन से हाथ मिलाया है।   कंपनी ने बताया कि यह कंपनी जापान में इसी साल जुलाई से काम करना शुरू कर  देगी।
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दोनों ने  नई कंपनी स्थापित करने के लिए समझौता किया है, जिसमें टीसीएस की 51 फीसदी  और मित्सुबिसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
समझौते के तहत टीसीएस  की जापानी इकाई निप्पन टीसीएस सोल्युशन सेंटर और मित्सुबिसी की कंपनी आईटी  फ्रंटियर कारपोरेशन का आपस में विलय हो जाएगा और दोनों मिलकर एक कंपनी बन  जाएगी।