सुजलोन को राजस्थान में मिला 750 करोड रूपए का आर्डर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | 

नई दिल्ली। पवन चक्की बनाने वाली प्रमुख कंपनी सुजलोन एनर्जी को राजस्थान में रिन्यू विंड पावर के 100.8 मेगावाट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना के लिए 750 करोड रूपए का आर्डर मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस आर्डर के तहत वह एस 97-120 एम मॉडल के 48 टरबाइन जेनरेटर की आपूर्ति करेगी। इसके साथ ही कंपनी को राजस्थान के जैसलमेर जिले के भेसाडा स्थित इस पवन ऊर्जा परियोजना का संचालन, रखरखाव जैसी सेवा भी देगी। कंपनी ने कहा कि नई सरकार बनने से देश में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए बेहतर माहौल बना है। ऎसे स्थिति में वह घरेलू बाजार में मजबूती उपस्थिति दर्ज करने में सक्षम होगी।